शनिवार, 30 अक्टूबर 2010

चाहत ‎.


काश!!
शाम की आहट
एक ठंडक दे जाती...
आह कॊ छीन ले जाती....
महक बिखेर जाती.....
बस...इसी ख्वाहिश में तर-बतर हूं...
एक
सूखे-कुरकुरे प्रेम की दस्तक
जो
मन की कंदराओं में जमी काई साफ़ कर
उजास भर दे...
गरमाहट से भीगा रेशा दे दे
जिसे लपेट
कडक,ठिठुरन से बिछ्ड
उड सकूं मुक्त आकाश में.........

कोई टिप्पणी नहीं: