शनिवार, 9 जुलाई 2011

स्त्री

न,

समर्पण की धरती का हिस्सा नहीं बनना मुझे.

गुलाबी होठों की प्यास से विचलित हुए बगैर ऊंचे-नीचे रास्ते चलते उस झील का सफर तय करना है मुझे जिसकी अतल गहराई में बसी शीतलता दे साँसों में जीवन.
जल का कोमल स्पर्श दे होठों में स्निग्ध मुस्कान. मैं मौन के प्रकाश में प्रकाशित धरती के रह्स्यों को खुद में समेटे हुए हूँ. मेरे गोलक वक्षों में उफनते सपनों की नदी बहती है जिसे अपनी छातियों में धधकते असंख्य ज्वालामुखी को शांत करने वाली साहस भरी बांहों और अपनत्व भरी छाती की जकड़न चाहिये. जिसकी पकड़ में वृक्ष सी गहराई[जैसी जड़ों की होती है] और प्रकाशोन्मुखी चाह हो.
हाँ!! मुझे प्रेम के उफनते सोतों में वो उफान चाहिये जिसके प्रच्छालन से मौसम [स्त्री-मन] में जमी गर्द-ओ-गुबार धुल रौशनी का वो फव्वारा छूटे जिसके सपनों के आकाश में तने इंद्रधनुष के एक छोर को पकड़े तुम हो और एक तरफ मैं......